मुंबई बारिश: IAF ने पानी में फंसे 16 बच्चों समेत 58 लोगों को बचाया

iaf-rescues-58-people-including-16-children-from-rain-hit
[email protected] । Aug 4 2019 5:17PM

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर वायुसेना ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया।

मुंबई। वायुसेना ने महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक गांव में फंसे कम से कम 58 लोगों को रविवार को बचा लिया। इस संबंध में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग भारी बारिश के चलते सुबह से जिले के खदावली क्षेत्र के जू-नंदखुरी गांव में अपने जलमग्न घरों में फंसे थे। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार के अनुरोध पर वायुसेना ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को तैनात किया। उन्होंने कहा कि 16 बच्चों समेत लगभग 58 ग्रामीणों को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: विपक्षी पार्टियों को संज्ञान में लिए बिना सरकार ला रही विधेयक: कांग्रेस

प्रवक्ता ने कहा कि नौसेना के तीन बचाव दल राज्य सरकार के संपर्क में हैं और किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में मदद के वास्ते थलसेना की दो टुकड़ियां ठाणे जा रही हैं। इन टुकड़ियों में 120 कर्मी शामिल हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने त्वरित मदद के लिए भारतीय वायुसेना का धन्यवाद किया। ‘महा जनादेश यात्रा’ के तहत गोंदिया जिले में मौजूद फडणवीस ने कहा कि मुंबई के कुछ निचली इलाकों में पानी भरा हुआ है। उन्होंने कि यह तब होता है जब ऊंची लहरों के साथ मूसलाधार बारिश होती है। मुंबई का भूगोल ऐसा है कि बारिश के पानी को बाहर निकालने की जरूरत है। सभी आठ ‘वाटर पंपिंग स्टेशनों’ के कार्य करने से स्थिति में काफी सुधार हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़