भाजपा चाहे तो मेरी सुरक्षा भी वापस ले लें: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरुरत नहीं है और भाजपा चाहे तो उनके हिफाजती बंदोबस्त वापस ले ले। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से संवाददाता सम्मेलन में जब सियासी मुद्दा बनी उनकी सुरक्षा के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है। मैं आजाद रहना चाहता हूं। यह सुरक्षा का मुद्दा नहीं है। मैं तो यह पूछना चाहता हूं कि आखिर खुफिया इकाई का एक इंस्पेक्टर मेरी प्रेस कांफ्रेंस में कैसे पहुंचा। उन्होंने कहा, मेरी एनएसजी सुरक्षा क्यों हटायी गयी? भाजपा ने मेरा घर और गाड़ी वापस ले ली, वह चाहे तो मेरी सुरक्षा भी वापस ले ले। वह इसके लिये स्वतंत्र है। मैं तो साइकिल चलाना पसंद करता हूं। अब समय आ रहा है, साइकिल तेज चलेगी।
#SamajwadiParty (@samajwadiparty) President #AkhileshYadav (@yadavakhilesh) has dared the #BJP to take back his security cover.
— IANS Tweets (@ians_india) February 18, 2020
Photo: IANS pic.twitter.com/RdqCO4znhT
गौरतलब है कि साइकिल सपा का चुनाव चिह्न है। ज्ञातव्य है कि कन्नौज में पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश ने दावा किया था कि एक सभा में एक युवक द्वारा उन्हें चिढ़ाने के लिये जय श्रीराम का नारा लगाये जाने के बाद भाजपा के एक नेता ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। यह मुद्दा सोमवार को विधानमण्डल के दोनों सदनों में उठा था। इस पर सपा सदस्यों ने खासा विरोध जताया था।
अन्य न्यूज़