BJP को आमंत्रित करते का मतलब होगा खरीद फरोख्त को बढ़ावा देना: आजाद

If governor invites BJP, it would mean inviting horse trading, says Ghulam Nabi Azad
[email protected] । May 16 2018 9:47AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल यदि भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह पाटियों में खुलेआम खरीद फरोख्त, भ्रष्टाचार और दलबदल को आमंत्रित कर रहे हैं।

बेंगलुरू। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल यदि भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह पाटियों में खुलेआम खरीद फरोख्त, भ्रष्टाचार और दलबदल को आमंत्रित कर रहे हैं। आजाद ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात के बाद कहा कि कांग्रेस और जदएस के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल है और यह गठबंधन एक स्थिर सरकार प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा, ‘यदि माननीय राज्यपाल भाजपा को आमंत्रित करते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह खुलेआम खरीद फरोख्त, भ्रष्टाचार और दलबदल को आमंत्रित कर रहे हैं तथा संविधान के तहत, कर्नाटक राज्य के प्रमुख के तौर पर आपको यह नहीं करना चाहिए...।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर भाजपा द्वारा सरकार बनाने का दावा करना लागू नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए क्योंकि गोवा के मामले में उच्चतम न्यायालय का एक फैसला है जिसमें कांग्रेस अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन भाजपा ने छोटे दलों के साथ गठबंधन में पर्याप्त संख्या बल प्रदर्शित किया था।’ उन्होंने कहा कि अदालत ने कहा था कि यह जरूरी नहीं कि यदि दलों के एक समूह के पास शपथ लेने के लिए पर्याप्त बहुमत हो तो अकेली सबसे बड़ी पार्टी दावा करे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़