पाक सेना के ‘प्रतिनिधि’ के सत्ता में रहने के कारण बातचीत का सही समय: महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का मानना है कि इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते हुए भारत-पाक वार्ता शुरू हो जाए। क्योंकि इमरान खान को उनकी सेना का एक ‘प्रतिनिधि’ माना जाता है।
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि भारत के लिए पाकिस्तान से बात करने का यह ‘सही समय’ है क्योंकि पड़ोसी देश के नये प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी सेना का एक ‘प्रतिनिधि’ माना जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अब इस बार दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरूआत होती है तो यह ‘लाभकारी’ साबित होगी।
इसे भी पढ़ें: आत्मघाती होने के बाद भी हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया
एजेंडा आज तक में महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘अगर इमरान पाकिस्तान सेना का एक प्रतिनिधि है तो यह बातचीत का सही समय है। जब इमरान खान ने कहा कि वह बातचीत, गलियारा खोलने के लिए तैयार हैं तब मुझे लगता है कि सेना का भी यही मानना होगा...।’ उन्होंने पूछा कि अब बातचीत लाभकारी होगी... हम बातचीत क्यों नहीं करते हैं?
अन्य न्यूज़











