असम में आईआईएम से शिक्षा की बुनियादी अवसंरचना मजबूत होगी: प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi
ANI

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नए संस्थान में मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से ही छात्रों को प्रवेश देना शुरू होगा। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में असम के लोगों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि असम में भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की स्थापना से शिक्षा की बुनियादी अवसंरचना मजबूत होगी और पूरे भारत से छात्र तथा शोधकर्ता यहां आएंगे।

संसद द्वारा इसकी स्थापना के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद मोदी ने यह बात कही। देश का 22वां आईआईएम गुवाहाटी में 555 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नए संस्थान में मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से ही छात्रों को प्रवेश देना शुरू होगा। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में असम के लोगों को बधाई दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़