दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,300 नए मामले, मृतक संख्या 4,111 हुई

DELHI CORONA

दिल्ली में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गए है।प्राधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 13 और मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कुल 5,702 आरटी-पीसीआर जांच और 18,085 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,300 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 4,111 हो गई। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी। प्राधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 13 और मरीजों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान कुल 5,702 आरटी-पीसीआर जांच और 18,085 रैपिड-एंटीजन जांच की गईं।

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने कहा, अगले साल तक शुरू हो सकता है दिल्ली शिक्षा बोर्ड का संचालन

प्राधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले 1,45,427 हैं। 1,30,587 मरीज या तो संक्रमण से ठीक हो गए हैं या बाहर चले गए हैं। वर्तमान में 10,729 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 5,462 घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 472 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़