गौतमबुद्धनगर में युवक ने 16वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी की

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

प्रवक्ता ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और थाना बिसरख पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने एक इमारत की 16वीं मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान आर्यन शर्मा के तौर पर हुई है और वह गौर सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में रहते थे और मानसिक तनाव से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि शर्मा ने इमारत की 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी औरवह तीसरी मंजिल पर गिरे।

प्रवक्ता ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और थाना बिसरख पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़