हरियाणा में कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा

google free license
हरियाणा से कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक रमेश गुप्ता और पूर्व विधायक गुलशन कुमार बग्गा, अपने परिजनों और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
नयी दिल्ली। हरियाणा से कांग्रेस के दो पूर्व नेताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक रमेश गुप्ता और पूर्व विधायक गुलशन कुमार बग्गा, अपने परिजनों और समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: कूड़े के पहाड़ में आग, भाजपा पार्षदों और महापौरों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की मांग
सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में ‘आप’ का आधार बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल के शासन का मॉडल इस राज्य में भी लागू हो।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
