तेलंगाना में गे कपल ने धूमधाम से की शादी, इंटरनेट पर तस्वीरें मचा रही बवाल

सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनायी और शनिवार को यहां पास के एक रिसॉर्ट में हुए एक विवाह समारोह में साथ निभाने का संकल्प लिया। समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई जो खुद एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं।
तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों की ‘पहली’ शादी में सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग अपने लगभग एक दशक लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंध गए। सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।समलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि शादी को पंजीकृत नहीं किया जा सका, लेकिन समारोह में परिवार के लोग और दोस्त इकट्ठा हुए। सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनायी और शनिवार को यहां पास के एक रिसॉर्ट में हुए एक विवाह समारोह में साथ निभाने का संकल्प लिया। समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई जो खुद एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं।
इसे भी पढ़ें: 'जब खुली किताब' का फर्स्टलुक हुआ रिलीज, डिंपल कपाड़िया और पंकज कपूर 50 साल की उम्र में लेंगे तलाक
8 साल किया इंतजार
प्यार किसी को देख कर नहीं किया जाता इसे महसूस किया जाता है और इसकी मिसाल खुद सुप्रियो और अभय ने दिया है। बता दें कि, दोनों के रिश्तों को 8 साल हो गए जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया। यह शादी बंगाली और पंजाबी शादी के रस्मों में हुई। दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। दोनों ने एक-दसूरे को डेट किया और एक महीने बाद सुप्रियो के मां से अभय मिला। अभय काफी डरा हुआ था। पहले तो सुप्रियो का मां अपने बेटे के रिश्ते को स्वीकार करने में थोड़ी असहजता दिखा रही थी लेकिन बाद में अपने बेटी के खुशी के लिए मां मान गई और दो परिवारों ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। आपको बता दें कि, सुप्रियो ने शादी की कई तस्वीरें अपने इस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट की है जो कि काफी वायरल हो रही हैं। अभय को अपना पति बताते हुए सुप्रिया ने मीडिया में कहा कि, 'करीब आठ साल बाद अभय को पति कह पाकर खुशी हो रही है। वह पेशे से एक होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में टीचर हैं। वहीं अभय एक मल्टीनेशनल कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत हैं।












