जमुई में माओवादियों ने तीन व्यक्तियों को मार डाला

including woman three brutally killed by naxali in jamui
[email protected] । Jul 14 2017 4:36PM

बिहार के जमुई जिला में कुकुरझप बांध पर माओवादियों ने एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी।

जमुई। बिहार के जमुई जिला में कुकुरझप बांध पर माओवादियों ने एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी। यह घटना गुरुवार रात बरहाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि मृतकों की पहचान बजरंगी कोडा, शिव कुमार कोडा और मीना देवी के रूप में हुई है। ये सभी लोग कुमार तारी गांव के निवासी थे।

एसपी ने बताया कि माओवादी उन सभी को कुकुरझप बांध पर ले गये और वहां पर उनकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि उनकी हत्या में भारी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि वे प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवाद) से जुड़े हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने वहां एक पत्र छोड़ा था जिसमें लिखा था कि इस परिवार को इस लिए मारा गया क्योंकि ये पुलिस के मुखबिर थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़