भोपाल और रायपुर की दो विज्ञापन एजेंसियों पर आयकर का छापा, एजेंसी मालिकों के हैं राजनैतिक संबंध

Income tax raids on two advertising agencies in Bhopal
दिनेश शुक्ल । Nov 6 2020 6:46PM

चार दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल उठाया था कि कांग्रेस सरकार ने 20 मार्च को किसे जनसंपर्क विभाग की एजेंसी माध्यम के जरिए 4 करोड़ का विज्ञापन दिया गया था। जानकारी के मुताबिक व्यापक इंटरप्राइजेज को कांग्रेस सरकार में करोड़ों का एडवरटाइजमेंट का काम मिला था।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो विज्ञापन एजेंसियों के 12 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे से खलबली मच गई है। शुक्रवार सुबह भोपाल के मालवीय नगर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज पर आय से अधिक संपति के मामले में छापा मारा गया। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने व्यापक इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश श्रीवास्तक के भोपाल स्थित मकान और रायपुर सहित अन्य ठिकानों पर भी छापामार कार्यवाही की। वही दूसरी एडवारटाइजमेंट एजेंसी विजन फोर्स के एमपी नगर स्थित कार्यालय पर भी आईटी ने रेड मारी। विजन फोर्स के मालिक संजय प्रकट है। आयकर विभाग के एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी दफ्तर में मौजूद है। इससे पहले व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और मालिक के घर छापे की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में कई खुलासे होने संभावना जताई जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने की दलित हत्या की घटना को लेकर तीन सदस्यीय जाँच कमेटी गठित

आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को छापा मार कार्यवाही को इन एजेंसियों के राजनैतिक संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है। चार दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल उठाया था कि कांग्रेस सरकार ने 20 मार्च को किसे जनसंपर्क विभाग की एजेंसी माध्यम के जरिए 4 करोड़ का विज्ञापन दिया गया था। जानकारी के मुताबिक  व्यापक इंटरप्राइजेज को कांग्रेस सरकार में करोड़ों का एडवरटाइजमेंट का काम मिला था। इसके पहले भी मुकेश एक अन्य कंपनी के साथ काम कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भी एडवरटाइजमेंट का काम कर चुके हैं। अब बताया जाता है कि कमलनाथ सरकार बनने के बाद कमलनाथ के करीबी के साथ पूरे प्रदेश में एडवरटाइजमेंट का काम किया था। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन क्लास के बाद टाई से फांसी लगाकर मासूम ने दी जान

वही विज़न फोर्स के बारे में बताया जा रहा है कि यह वह एजेंसी है जिसको बीजेपी सरकार के समय हिंदी दिवस का करोड़ों का काम दिया गया था। सूत्र बताते है कि विजन फ़ोर्स के प्रमुख संजय प्रकट ने बेहद कम समय में राजनैतिक संबंधों की मदद से लगभग 3800 करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया है। वही सूत्रों की माने तो पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने जितने भी वर्चुअल भूमिपूजन/लोकार्पण किये थे उसके काम भी इसी संस्था के पास थे। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा ज़ोरों पर है कि आज चल रही आयकर छापे की कार्यवाही बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई और चुनावी लेनदेन के गोलमाल का नतीजा है जो अब बंद कमरे से निकलकर सड़क पर दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप आरएसएस प्रमुख को ख़ुश करने विधायक मसूद को निशाना बनाया जा रहा

जबकि आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को इन दोनों एडवारटाइजमेंट एजेंसियों पर पडे छापे में खास बात यह है कि आयकर विभाग की टीम की गाड़ियों पर कोविड-19 लिखा हुआ था। व्यापक इंटरप्राइजेस के मुकेश श्रीवास्तव के घर पर कोविड-19 लिखी गाड़ियों से ही टीम पहुंची थी। भोपाल में करीब 12 ठिकानों पर दबिश दी गई है। इसमें हिंदी भवन, नेहरू नगर, शक्ति नगर, एमपी नगर, आकृति इको सिटी, एयरपोर्ट रोड समेत एक दर्जन लोकेशन शामिल है। योजना के अनुसार देर रात 12 बजे के बाद तीन गाड़ियों पर कोविड-19 लिखकर शहर के करीब 12 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। यह सभी दो एडवरटाइजमेंट एजेंसी के ऑफिस और घर बताए जाते हैं। वही शुक्रवार सुबह शुरू हुई आयकर विभाग की कार्रवाई लागातार जारी है। जबकि अभी तक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापे को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़