त्योहारों के मौसम में पांच राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी: स्वास्थ्य मंत्रालय
भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में देश के कुल कोविड-19 के मामलों के 48.57 प्रतिशत मामले हैं, वहीं 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में देश के कुल मामलों के 78 प्रतिशत मामले हैं।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में आये कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में 49.4 प्रतिशत केरल (4,287), पश्चिम बंगाल (4,121), महाराष्ट्र (3,645), कर्नाटक (3,130) और दिल्ली (2,832) से थे। भूषण ने कहा, ‘‘हम इन राज्यों के साथ संपर्क में हैं। हमने इन राज्यों में अपने दलों को भी भेजा है। कुछ दल लौट रहे हैं, वहीं कुछ अन्य अब भी राज्यों में हैं। उनकी रिपोर्ट जमा होने के बाद हम फिर से राज्यों से बात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि अगर जरूरी हुए तो कोविड-19 से निपटने की रणनीति में क्या बदलाव लाये जाने चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक दिन पहले ही केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से बात की है तथा इस सप्ताह महाराष्ट्र से बात करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे।’’ एक सवाल के जवाब में भूषण ने कहा, ‘‘अंतत: हमें केवल कुल आंकड़े नहीं देखने चाहिए, बल्कि यह भी देखना चाहिए कि पिछले 24, 48 और 72 घंटों में ये संख्या कैसे बदल रही है। इससे हमें महामारी से निपटने के लिए जरूरी रणनीति को दुरुस्त करने के संकेत मिलते हैं।’’In the last 24 hours, 58% of the new deaths have been reported in 5 States/UTs.
— PIB India (@PIB_India) October 27, 2020
Maharashtra has reported the maximum number of deaths in a single day (84 deaths): Secretary, @MoHFW_INDIA
#Unite2FightCorona #StaySafe pic.twitter.com/4UelDvrHWH
इसे भी पढ़ें: Unlock 5 के 27वें दिन केंद्र ने मौजूदा दिशा-निर्देश 30 नवंबर तक बढ़ाया, कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन रहेगा जारी
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार तीन दिन तक रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 4,000 से अधिक रहने के बाद कम हुई और पिछले 24 घंटे में केवल 2,800 मामले सामने आए। हालांकि उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि राजधानी में संक्रमण के दैनिक मामलों की दर 8.06 प्रतिशत और साप्ताहिक पुष्ट मामलों की दर सात प्रतिशत है और इन दोनों चीजों को क्रमिक तरीके से देखना होगा। भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में देश के कुल कोविड-19 के मामलों के 48.57 प्रतिशत मामले हैं, वहीं 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में देश के कुल मामलों के 78 प्रतिशत मामले हैं।
अन्य न्यूज़