भूटान के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत प्रतिबद्ध: सुषमा

India has abiding commitment to advance partnership with Bhutan: Sushma Swaraj
[email protected] । Feb 22 2018 8:11AM

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भूटान के साथ विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत स्थायी रूप से प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि यह साझेदारी साझा मूल्यों और आकांक्षाओं, अधिकतम विश्वास तथा परस्पर सम्मान से तैयार हुयी है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भूटान के साथ विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत स्थायी रूप से प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि यह साझेदारी साझा मूल्यों और आकांक्षाओं, अधिकतम विश्वास तथा परस्पर सम्मान से तैयार हुयी है। सुषमा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर भूटानी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।कार्यक्रम में भूटान के विदेश मंत्री लियोन्पो दाम्चो दोरजी भी उपस्थित थे।

सुषमा ने कहा कि भूटान के साथ अपने मित्रतापूर्ण संबंधों और सहयोग को लेकर हमें गर्व है। दोनों देशों के संबंध साझा मूल्यों और आकांक्षाओं, अधिकतम विश्वास तथा परस्पर सम्मान से बने हैं। उन्होंने कहा कि यह अनोखी भागीदारी है जो दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों से तैयार हुयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़