मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति समूह में शामिल होने वाला है: जितेंद्र सिंह

india-is-going-to-join-superpower-group-under-modi-s-leadership-says-jitendra-singh
[email protected] । Sep 26 2019 8:41PM

राज्य मंत्री के तौर पर अंतरिक्ष प्रभार देख रहे सिंह ने कहा कि भारत ने विकसित देशों की तुलना में देर से अंतरिक्ष मिशनों की शुरूआत की, लेकिन हालिया समय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश महाशक्ति बनने के कगार पर है। केंद्रीय मंत्री ने यहां इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र में इंडियन सोसाइटी फार साइंस एंड इंजीनियरिंग (आईएसएसई) के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ किया।

राज्य मंत्री के तौर पर अंतरिक्ष प्रभार देख रहे सिंह ने कहा कि भारत ने विकसित देशों की तुलना में देर से अंतरिक्ष मिशनों की शुरूआत की, लेकिन हालिया समय में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह समूची वैज्ञानिक बिरादरी की ओर से यह कह रहा हूं कि भारत महाशक्ति बनने के कगार पर है और अंतरिक्ष विभाग के माध्यम से भारत की शीर्ष यात्रा शुरू हो गई है...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही शीर्ष पर पहुंचने जा रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़