भारत-जापान के बीच डिजिटल माध्यम से नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार एवं निर्यात नियंत्रण के मुद्दे पर हुआ विचार विमर्श

India Japan

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत और जापान के बीच बुधवार 17 फरवरी को डिजिटल माध्यम से नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार एवं निर्यात नियंत्रण के मुद्दे पर नौवें दौर की बैठक में विचार विमर्श हुआ।

नयी दिल्ली। भारत और जापान ने निस्त्रीकरण एवं अप्रसार के मुद्दों पर बातचीत के जरिये आपसी समझ बेहतर बनने के महत्व को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि इसका दोनों देशों के बीच विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ में योगदान है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत और जापान के बीच बुधवार 17 फरवरी को डिजिटल माध्यम से नि:रस्त्रीकरण, अप्रसार एवं निर्यात नियंत्रण के मुद्दे पर नौवें दौर की बैठक में विचार विमर्श हुआ। 

इसे भी पढ़ें: नहीं होगा ओलंपिक मशाल रिले? जापान के एक प्रांत के गवर्नर ने दिए संकेत

इसमें कहा गया है, ‘‘ दोनों पक्षों ने परमाणु, रासायनिक, जैविक नि:रस्त्रीकरण एवं अप्रसार, पारंपरिक हथियारों, बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा तथा निर्यात नियंत्रण के क्षेत्र में आपसी हितों से जुड़े व्यापक समसामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।’’ बयान के अनुसार ‘‘ दोनों पक्षों ने निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार के मुद्दों पर बातचीत के जरिये आपसी समझ बेहतर बनने के महत्व को रेखांकित किया जिसका भारत-जापान विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ में योगदान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़