भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की हुई मौत

Indian Air Force Mig-21 aircraft crashes
दिनेश शुक्ल । Mar 17 2021 4:47PM

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट में लिखा कि, इस दुखद दुर्घटना में इंडिनय एयरफोर्स ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। बुधवार सुबह ग्वालियर एयरबेस पर कॉम्बेट ट्रेनिंग मिशन के दौरान टेक ऑफ करते वक्त भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई है। हालांकि, इस हादसे की जांच के आदेश भारतीय वायुसेना ने दे दिए हैं। भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है।

 

इसे भी पढ़ें: कचरा फेंकने के विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट में लिखा कि, इस दुखद दुर्घटना में इंडिनय एयरफोर्स ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया। भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में 5 तारीख को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के सूरतगढ़ में हादसे का शिकार हो गया था। मिग-21 फाइटर जेट में तकनीकी खराबी आने से वह सूरतगढ़ के पास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया था।

 

इसे भी पढ़ें: एमसीयू और महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मध्य शैक्षणिक एमओयू

क्या है मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान

दरअसल, भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था। इसमें एक इंजन और एक सीट है। यह विभिन्न भूमिका निभाने वाला लड़ाकू विमान है, जो जमीन पर मार करने में सक्षम है। यह विमान लंबे समय तक भारतीय वायुसेना की रीढ़ रही है। इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 23 मिलीमीटर के दो बैरल वाले तोप के साथ चार आर-60 लड़ाकू मिसाइल ले जा सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़