Uri में Indian Army का Live Musical Event रहा सुपरहिट, सीमाई इलाकों में रहने वाले लोगों ने जमकर किया डांस

live musical event
Prabhasakshi

सेना की ओर से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के साथ ही कश्मीर की विरासत और संस्कृति का प्रचार करना भी है। स्थानीय लोगों ने इस यादगार कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।

भारतीय सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में रहने वाली प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने का काम भी खूब किया जाता है। इसी कड़ी में बारामूला जिले के उरी में भारतीय सेना द्वारा लाइव संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वकार खान और गुरसाज़ ने समां बांध दिया। लोग उनके गानों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते नजर आये। इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के साथ ही कश्मीर की विरासत और संस्कृति का प्रचार करना भी है। स्थानीय लोगों ने इस यादगार कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 61 जोड़े शादी के बंधन में बंधे

हम आपको यह भी बता दें कि श्रीनगर से लगभग 70 किलोमीटर दूर उरी लंबे समय तक दुश्मन की गोलाबारी की चपेट में रहा है। सितंबर 2018 में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के हमले के बाद भारत की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर आधारित बॉलीवुड फिल्म ‘उरी’ बनने के बाद पर्यटकों ने इस शहर में आना शुरू किया। हालांकि उरी फिल्म की शूटिंग के समय इस क्षेत्र की स्थिति तनावपूर्ण थी और फिल्म की शूटिंग सर्बिया में हुई थी, लेकिन इस फिल्म के पर्दे पर आने के बाद से घाटी के इस क्षेत्र की तस्वीर बदल गई। ‘उरी’ फिल्म के बाद से ही यहां बदलाव दिख रहा है। इस साल मार्च के अंत में पर्यटकों के लिए ‘कमान-अमन सेतु’ खोले जाने के बाद से पर्यटकों की संख्या भी यहां लगातार बढ़ रही है। प्रतिदिन लगभग 3,000 लोग आते हैं और यहां के खूबसूरती के नजारे लेते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़