PoK में भारतीय सेना ने की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर उठाया सवाल

indian-army-takes-major-action-in-pok-congress-leader-questions-modi-government
अभिनय आकाश । Oct 20 2019 5:15PM

पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके बाद कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए।

कांग्रेस नेता अखिलेश  सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार में जब भी बड़े राज्य में चुनाव होते हैं, इसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक की जाती है। अब इस पर राजनीति होगी और असल मुद्दों से ध्यान भटकाया जाएगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे सीजफायर के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई में चार आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इन आतंकी ठिकानों में से 3 लश्कर-ए-तैयबा के थे और इस हमले को अंजाम देने के लिए सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़