तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा

Indian Coast guards arrest 15 Pakistani fishermen, seize two boats in Gujarat
तटरक्षक बल के पोत ने कल देर शाम नियमित गश्त के दौरान मछली पकड़ने वाली दो नौकाएं अल नजब और अल सिद्दीकी देखीं।

अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर भारतीय जलक्षेत्र से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी दो नौकाएं जब्त कर लीं। तटरक्षक बल के पोत ने कल देर शाम नियमित गश्त के दौरान मछली पकड़ने वाली दो नौकाएं अल नजब और अल सिद्दीकी देखीं।

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि तटरक्षक बल के पोत से मिली सूचना के आधार पर, एक नौका उस जगह भेजी गई। यह जगह कच्छ के मीठा बंदरगाह से करीब 35 समुद्री मील दूर है। इसमें कहा गया कि नौका ने दोनों पाकिस्तानी नौकाओं के साथ चालक दल के 15 सदस्यों को पकड़ लिया। इसमें कहा गया कि नौकाओं और मछुआरों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़