अब दुश्मनों की खैर नहीं, नौसेना में शामिल हुई INS करंज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 31 2018 3:04PM
भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का आज जलावतरण किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा ने पनडुब्बी का जलावतरण
मुंबई। भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का आज जलावतरण किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा ने पनडुब्बी का जलावतरण किया। पनडुब्बी 'करंज' का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने किया है। इस अवसर पर एडमिरल लांबा ने कहा, ‘बेड़े में शामिल किये जाने से पहले एक वर्ष तक यह (पनडुब्बी) कड़े परीक्षणों से गुजरेगी।’
Erstwhile Karanj was commissioned in @indiannavy on 04 Sep 1969 and was retired on 01 Aug 2003. Today she is reborn in a new avatar pic.twitter.com/beodU1tZjA
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 31, 2018
एमडीएल कुल छह पनडुब्बियों का निर्माण करेगा। इन पनडुब्बियों का निर्माण फ्रांस की बड़ी जहाज निर्माता कंपनी नेवल ग्रुप के साथ मिलकर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले ही महीने स्कॉर्पीन श्रेणी की पहली पनडुब्बी कलवारी को नौसैनिक बेड़े में शामिल किया था।
Karanj launched at MDL Mumbai. Big day for @indiannavy pic.twitter.com/FEH6bRK20G
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 31, 2018
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़