भारतीय नौसेना ने सिंगापुर ध्वज वाले तेल टैंकर से बीमार नाविक को बचाया

Indian Navy
ANI

बयान में कहा गया, ‘‘सूचना मिलने पर, कोच्चि में भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस गरुड़ पर तैनात ‘सी किंग’हेलीकॉप्टर को तुरंत रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त, मरीज को निकालने में सहायता के लिए आईएनएस शारदा को भी रवाना किया गया।’’

भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के ध्वज वाले एक तेल टैंकर के चालक दल में शामिल बीमार भारतीय नाविक को बचा लिया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। यह तेल टैंकर मैक्सिको के बंदरगाह वेराक्रूज से आ रहा था।

बयान के मुताबिक भारतीय नौसेना ने खराब दृश्यता और टैंकर पर उतरने की कोई जगह नहीं होने के बावजूद नाविक को वहां से निकाला। इसमें कहा गया है कि तेल टैंकर ईगल वेराक्रूज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्य को चिकित्सा कारणों से तत्काल निकालने का संदेश हिंद महासागर क्षेत्र के सूचना केंद्र से प्राप्त हुआ।

बयान में कहा गया, ‘‘सूचना मिलने पर, कोच्चि में भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस गरुड़ पर तैनात ‘सी किंग’हेलीकॉप्टर को तुरंत रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त, मरीज को निकालने में सहायता के लिए आईएनएस शारदा को भी रवाना किया गया।’’

इसमें कहा गया है कि मानसून के कारण खराब दृश्यता और उपयुक्त लैंडिंग स्थल के अभाव के बावजूद, ‘सी किंग’ ने बीमार भारतीय नाविक (41) को निकालने के अभियान को सटीक तरीके से अंजाम दिया। बयान के मुताबिक, ‘‘आईएनएस गरुड़ पर लाने के बाद मरीज को सुरक्षित रूप से कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़