Prabhasakshi's Newsroom। आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगा भारत का युद्ध । बिहार में पूछा गया सवाल, कौन हैं तेज प्रताप ?

S Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साथ ही पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा किए गए 2008 के मुंबई आतंकी हमले, पठानकोट में वायु सेना अड्डे और पुलवामा हमले की याद दिलाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कभी भी आंतकवादियों को पनाह नहीं देनी चाहिए।

आतंकवाद के खिलाफ भारत ने अपने समर्थन को फिर से दोहराया है। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात से भी सभी चिंतित हैं। क्या महिलाओं के लिए अफगानी जमीं सुरक्षित है या फिर इतिहास दोहराएगा ? इसकी सभी को चिंता है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बेखौफ अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें इसके लिए शह भी मिल रही है। इसके अलावा मोदी सरकार की उड़ान योजना के बारे में भी चर्चा होगी और बिहार में मचे घमासान पर भी।

इसे भी पढ़ें: 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला खूंखार माओवादी चतरा से गिरफ्तार 

पाक स्थित आतंकी समूह बेखौफ गतिविधियों को दे रहे अंजाम

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बेखौफ अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें इसके लिए शह भी मिल रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साथ ही पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा किए गए 2008 के मुंबई आतंकी हमले, पठानकोट में वायु सेना अड्डे और पुलवामा हमले की याद दिलाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कभी भी आंतकवादियों को पनाह नहीं देनी चाहिए।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने आतंकवाद विरोधी सहयोग के लिए पूर्ण समर्थन को दोहराया है। विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे पड़ोस में आईएसआईएल-खोरासन अधिक ताकतवर हो गया है और लगातार अपने पांव पसारने की कोशिश कर रहा है। अफगानिस्तान में होने वाले घटनाक्रम ने स्वाभाविक रूप से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर वैश्विक चिंताओं को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे वह अफगानिस्तान में हो या भारत के खिलाफ लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूह को प्रश्रय प्राप्त है और वे बेखौफ होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा परिषद हमारे सामने आ रही समस्याओं को लेकर एक चयनात्मक, सामरिक या आत्मसंतुष्ट दृष्टिकोण नहीं अपनाए। 

इसे भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को टैबलेट या स्मार्ट फोन देगी सरकार 

मोदी सरकार की उड़ान योजना

कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की मोदी मंत्रिमंडल में ताजपोशी हुई। उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया। जिसके बाद से महाराज लगातार काम में जुटे हुए हैं। महाराज ने बताया कि भारी कर्ज के बोझ से दबी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया पटरी पर है और 15 सितंबर तक इसके लिए वित्तीय बोलियां आने की सूरत में अगला कदम उठाया जाएगा।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के तहत देश में हवाई सेवाओं का लोकतंत्रीकरण किया जा रहा है और वर्ष 2025 तक 1,000 नए हवाई मार्ग तथा 100 नए हवाई अड्डे तैयार करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम जारी है। महाराज के गृहराज्य मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो के हवाई अड्डों से परिवहन में लगातार इजाफा हो रहा है और इन हवाई अड्डों के जरिए एक सितंबर से हर हफ्ते कुल उड़ानों की संख्या 424 से बढ़कर 738 होने जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ , दो दहशतगर्द ढेर

कौन हैं तेज प्रताप यादव ?

लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच अब सत्ता का संघर्ष तेज हो गया है। भले ही दोनों भाई मंच पर एक साथ दिखते हो, तेजस्वी को तेज प्रताप अपना कृष्ण बताते हो लेकिन हाल ही के घटनाक्रम दोनों भाइयों के बीच के टकराव को उजागर कर रहे हैं।

तेज प्रताप यादव के करीबी माने जाने वाले आकाश को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। जिसके बाद से पार्टी में घमासान मचा हुआ है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पूछा है तेज प्रताप कौन हैं ? वे सिर्फ लालू प्रसाद यादव के प्रति जवाबदेह हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी के 75 लोगों में से एक हैं और उनकी जवाबदेही पार्टी और लालू प्रसाद यादव के प्रति है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में भी महिलाओं पर अत्याचार, केंद्र को अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता है: ओवैसी 

अनुराग ठाकुर का 5 दिवसीय हिमाचल दौरा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि जैसे ही संसद का सत्र समाप्त हुआ सभी मंत्री अपने-अपने राज्यों के संसदीय क्षेत्रों में गए। मेरा भी 5 दिन का दौरा बना ताकि चारों संसदीय क्षेत्र 623 किलोमीटर, इन सब में होते हुए 37 विधानसभा क्षेत्रों में जाया जाए। इसमें लगभग 90 कार्यक्रम होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़