भारत-बांग्लादेश सीमा दिसंबर तक सील कर दी जाएगी: सोनोवाल

Indo-Bangladesh border will be sealed by December: Sarbananda Sonowal
[email protected] । May 25 2018 6:21PM

सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि राज्य में असम-बांग्लादेश सीमा दिसंबर तक सील कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमा पर नदी वाले हिस्से में तकनीकी तौर-तरीकों और जमीन वाले हिस्से में बाड़ लगाकर सीमा सील की जाएगी।

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि राज्य में असम-बांग्लादेश सीमा दिसंबर तक सील कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमा पर नदी वाले हिस्से में तकनीकी तौर-तरीकों और जमीन वाले हिस्से में बाड़ लगाकर सीमा सील की जाएगी। मुख्यमंत्री पद पर गुरुवार को दो साल पूरा करने वाले सोनोवाल ने कहा कि सीमा-पार घुसपैठ और तस्करी रोकने की राज्य सरकार की पहल के तहत यह कदम उठाया जा रहा है।

सोनोवाल ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि अपना वादा निभाते हुए सरकार राज्य को ''आर्थिक तौर पर जीवंत’’ बनाने और ''अवैध प्रवेश एवं उग्रवाद’’ रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ''सीमा पर नदी वाले हिस्से को सील करने के लिए तकनीकी तरीका अपनाया जाएगा जबकि जमीन वाले हिस्से में स्मार्ट बाड़ लगाए जाएंगे।’’ नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 के मुद्दे पर असम में व्यापक प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने लोगों के हितों के खिलाफ कभी नहीं जाएगी। विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में छह साल तक रहने के बाद नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़