स्वच्छ शहरो की सूची में इंदौर ने फिर मारी बाजी, बना देश का नंबर वन शहर, MP सबसे साफ राज्य

indore
Creative Commons
अंकित सिंह । Oct 1 2022 5:20PM

मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात यह है कि स्वच्छ शहरों की सूची में जहां उसका शहर इंदौर नंबर 1 पर है तो वहीं राज्यों के मुकाबले में भी उसने पहला स्थान हासिल किया है। इंदौर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने एक बार फिर से बाजी मार ली है। इंदौर लगातार छठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना है। इंदौर एक बार फिर से प्रदेश में स्वच्छता की आधार पर सूची में नंबर एक पर रहा है। यह लगातार छठा मौका है जब इंदौर इस सूची में नंबर वन पर रहा है। दूसरे नंबर पर सूरत का स्थान रहा। तीसरे स्वच्छ शहर की सूची में नवी मुंबई का नाम है। वहीं, केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है। राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। 

इसे भी पढ़ें: मामा का नया स्टाइल! खराब मौसम की वजह से सभा स्थल नहीं पहुंच पाए शिवराज, लोगों को ऐसे किया संबोधित

मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात यह है कि स्वच्छ शहरों की सूची में जहां उसका शहर इंदौर नंबर 1 पर है तो वहीं राज्यों के मुकाबले में भी उसने पहला स्थान हासिल किया है। इंदौर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा है। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी सुविधा दी गई है। कचरे से इंदौर में कमाई तक की जा सकती है। इस खबर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया। मध्य प्रदेश को स्वच्छ राज्य बनने पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जनता का हार्दिक अभिनंदन। बारंबार आभार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का, जिन्होंने स्वच्छता के संकल्प पर हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया। 

इसे भी पढ़ें: हिंदुओं के धर्म गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद का 99 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार, PM मोदी ने जताया शोक

इंदौर को लेकर उन्होंने लिखा कि बधाइयां! शुभकामनाएं! अभिनंदन! गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर, गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे लिका कि मार्गे स्वच्छता विराजते, ग्रामे सुजना: विराजते। स्वच्छता हमारा संकल्प, हमारी जीवनशैली और हमारा आग्रह है। इंदौर में स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर आज देश में अपना गौरवपूर्ण अनुपम स्थान बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़