गुजरात जाएँ तो इंदूबेन का खाखरा और ग्वालिया की मिठाई जरूर खाएँ

Induben Khakhrawala and Gwalia Sweets is very famous in Gujarat

चुनावों की गहमागहमी के बीच प्रभासाक्षी की टीम ने गुजरात के जायके का भी जायजा लिया और अहमदाबाद की मशहूर ''इंदूबेन खाखरावाला'' और ''ग्वालिया'' स्वीट शॉप पर जाकर जाना कि यहाँ पर क्या क्या है खास।

गुजरात विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच प्रभासाक्षी की टीम ने गुजरात के जायके का भी जायजा लिया और अहमदाबाद की मशहूर 'इंदूबेन खाखरावाला' और 'ग्वालिया' स्वीट शॉप पर जाकर जाना कि यहाँ पर क्या क्या है खास। इंदूबेन खाखरावाला की तारीफ तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिक्की के एक कार्यक्रम में दिये गये अपने भाषण में कर चुके हैं। इस वीडियो के जरिये आप भी जानिये क्या है गुजरात के इन व्यंजनों में खास।

प्रभासाक्षी.कॉम की इन विशेष वीडियो प्रस्तुतियों के बारे में राय देने के लिए आप नीचे दिये गये फेसबुक के लिंक पर अपना संदेश दे सकते हैं या फिर [email protected] पर भी अपनी राय या सुझाव भेज सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़