Chennai Airport पर तकनीकी खामी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हुआ विलंब

International flights
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे बोर्डिंग पास की छपाई पर असर पड़ा पड़ा। जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं में विलंब हुआ, उनमें कोलंबो, दुबई और बैंकॉक जाने वाले विमान भी शामिल थे।

चेन्नई हवाई अड्डे पर बुधवार को सर्वर में दिक्कत आने से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई, जिसका असर शहर से बाहर जाने वाली नौ उड़ानों और करीब 1,500 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पड़ा।

अधिकारियों के मुताबिक, सर्वर में तकनीकी खामी का देर रात करीब डेढ़ बजे पता चला और सुबह छह बजे तक इसे दुरुस्त कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि केवल अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे बोर्डिंग पास की छपाई पर असर पड़ा पड़ा। जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं में विलंब हुआ, उनमें कोलंबो, दुबई और बैंकॉक जाने वाले विमान भी शामिल थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़