महाराष्ट्र सदन में योगाभ्यास कर उत्साह के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Maharashtra Sadan yoga 2025
PR

महाराष्ट्र सदन में आयोजित योगाभ्यास सत्र में रेजिडेंट कमिश्नर और सचिव आर. विमला ने कहा, “प्रतिदिन सिर्फ पांच मिनट योग करने से मन और शरीर स्वस्थ रहता है, साथ ही आप तरोताजा और प्रफुल्लित भी रहते हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सदन के बैंक्वेट हॉल में योगाभ्यास कर उत्साह के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री. प्रतापराव जाधव ने महाराष्ट्र सूचनाकेंद्र को दिए अपने संदेश में योग के महत्व को समझाते हुए कहा, “योग भारत को एक प्राचीन उपहार है, जो शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से योगाभ्यास एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। आइए हम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य योग’ की अवधारणा के तहत योग का प्रसार करें और ‘फिट इंडिया’ और ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साकार करें।” 

महाराष्ट्र सदन में आयोजित योगाभ्यास सत्र में रेजिडेंट कमिश्नर और सचिव आर. विमला ने कहा, “प्रतिदिन सिर्फ पांच मिनट योग करने से मन और शरीर स्वस्थ रहता है, साथ ही आप तरोताजा और प्रफुल्लित भी रहते हैं। योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। नियमित योगाभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहता है, जिससे व्यक्ति दैनिक जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभा सकता है।” 

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान की प्रशिक्षक निशा चंद ने योग के महत्व को समझाया और प्रदर्शन प्रस्तुत किए। सहायक स्थानिक आयुक्त स्मिता शेलार, सूचना अधिकारी अंजू निमसरकर, प्रबंधक प्रमोद कोलपटे, सहायक सुरक्षा अधिकारी अनिल चोरगे, महाराष्ट्र सदन और महाराष्ट्र परिचय केंद्र के कर्मचारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत 'ॐ' के सामूहिक उच्चारण के साथ प्रार्थना से हुई। सूक्ष्म व्यायामों में गर्दन की गति, कमर की गति और घुटने की गति शामिल थी। योग सत्र में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, मकरासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन और शवासन शामिल थे। प्राणायाम सत्र में कपालभाति, नाड़ीशोधन, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान मुद्रा शामिल थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़