असम व्यापार शिखर सम्मेलन में 4.78 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

CM Assam
ANI

मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी जैसे उद्योगपतियों द्वारा की गई 1.25 लाख करोड़ रुपये और बुनियादी ढांचे के विकास में सरकारी कंपनियों की 78,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणाएं शामिल हैं।

असम सरकार को व्यापार शिखर सम्मेलन में कुल 4.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्य सचिव रवि कोटा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ के समापन समारोह के दौरान राज्य सरकार और विभिन्न कंपनियों के बीच 2.75 लाख करोड़ रुपये के लगभग 270 समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

कोटा ने कहा, ‘‘हमें अबतक लगभग 4.78 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इसमें शीर्ष उद्योगपतियों के एमओयू और घोषणाएं शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि कुल आंकड़े में मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी जैसे उद्योगपतियों द्वारा की गई 1.25 लाख करोड़ रुपये और बुनियादी ढांचे के विकास में सरकारी कंपनियों की 78,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणाएं शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़