आईओए अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे रामचंद्रन

IOA president N Ramachandran decides not contest next month''s elections

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने आईओए के अगले महीने होने वाले चुनावों में अपनी उम्मीद्वारी पेश नहीं करने का फैसला किया।

नयी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने आईओए के अगले महीने होने वाले चुनावों में अपनी उम्मीद्वारी पेश नहीं करने का फैसला किया। रामचंद्रन का यह फैसला कार्यकारी परिषद के उस फैसले के कुछ दिन बाद आया है जिसमें वार्षिक आम सभा (एजीएम) चेन्नई में करवाने के उनके निर्णय को पलट दिया गया था। रामचंद्रन ने पिछले महीने अधिसूचना जारी करके चेन्नई में 14 दिसंबर को एजीएम बुलायी थी लेकिन कार्यकारी परिषद के 27 में से 21 सदस्यों ने उनका फैसला बदलकर इसका स्थान नयी दिल्ली तय कर दिया था।

आईओए अध्यक्ष ने इसके बाद नौ नवंबर को चेन्नई में कार्यकारी परिषद की बैठक में इस फैसले को स्वीकार कर लिया था। इस बैठक के बाद 69 वर्षीय रामचंद्रन ने कहा था कि वह अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ने के बारे में बाद में फैसला करेंगे। अब उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है। रामचंद्रन ने आईओए सदस्यों को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि जो कहा जा रहा है उसके विपरीत मेरा आगामी चुनावों में आईओए अध्यक्ष पद के लिये उम्मीद्वारी पेश करने का कोई इरादा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 70 साल का होने जा रहा हूं और मैं आईओए संविधान और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के दिशानिर्देशों का पालन करने का इरादा रखता हूं।’’ यहां तक कि अगर वह चुनाव में खड़े होते हैं और जीत भी जाते हैं तो उन्हें 70 साल का होने पर इस्तीफा देना होगा क्योंकि आईओए सदस्यों ने कहा है कि वे पदाधिकारियों के लिये 70 साल की उम्र के खेल संहिता के दिशानिर्देश का पालन करेंगे। रामचंद्रन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मेरे उत्तराधिकारी को पूरे चार साल का कार्यकाल मिले। मैं उस व्यक्ति और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़