क्या यूपी में चुनावी वैतरणी पार करने के लिए भाजपा खेलेगी हिंदुत्व का कार्ड?

योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व के एजेंडे को और स्पष्ट करते हुए अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल, वाराणसी, प्रयागराज और दूसरे धर्म स्थलों के लिए शुरू की गई विकास परियोजनाओं को रफ्तार देने पर बल दिया है।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की चौसर बिछ रही है, जनता तक सीधे पहुंचने के लिए राजनैतिक दल अपने अपने तरीकों से प्रयास कर रहे हैं सत्तारूढ भाजपा प्रदेश और केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच में ले जाने के साथ ही चुनाव जीतने के लिए हिंदुत्व के मुद्दे पर भी फोकस कर रही है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा के हिंदुत्व के कार्ड के जवाब में विपक्षी दल जातिगत समीकरण अपने पक्ष में करने के लिए जोड़ तोड़ का गणित लगा रहे हैं। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषणों में कहा बीजेपी ने राम मंदिर पर अपना वादा पूरा किया अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर जल्द ही वास्तविकता बनेगा हम इसके लिए पिछले 500 वर्षों से लड़ रहे थे।' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में दिए गए अब्बा जान वाले बयान दिवाली के पर्व पर अयोध्या में सरकार के द्वारा की गई भव्य व्यवस्था को देखते हुए ये साफ हो जाता है कि भाजपा आगामी विधान सभा चुनाव हिंदुत्व के एजेंडे पर लड़ने के तैयारी में है।
राम मंदिर के मुद्दे का सरकार को मिल रहा है फायदा
उत्तर प्रदेश के लगभग हर विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा भाजपा ने उठाया है। बीजेपी के घोषणा पत्र का राम मंदिर निर्माण अहम बिंदु भी रहा है हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव से पहले मंदिर का निर्माण कार्य पूरा नही होगा पर विधानसभा चुनाव में मंदिर बनवाने का श्रेय बीजेपी ज़रूर लेना चाहेगी। प्रदेश की बड़ी आबादी हिंदुओं की है। राम मंदिर एक ऐसा मुद्दा है, जिसको बनवाने का श्रेय लेकर भाजपा हिंदू वोट को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के चुनावी रैलियों में नेताओं के भाषण में मंदिर निर्माण का बिंदु केंद्र में है। कुछ नेता काशी-मथुरा को भी जिक्र कर के हिंदुत्व के मुद्दे को धार दे रहे हैं।
सरकार कर रही है धर्म स्थलों से जुड़े विकास कार्यों पर काम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व के एजेंडे को और स्पष्ट करते हुए अयोध्या, चित्रकूट, विंध्याचल, वाराणसी, प्रयागराज और दूसरे धर्म स्थलों के लिए शुरू की गई विकास परियोजनाओं को रफ्तार देने पर बल दिया है। साथ योगी की छवी और बयान भी भाजपा को हिंदुत्व का कार्ड खेलने में मदद कर रहे हैं,हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ''इससे पहले ग़रीबों को दिया जाने वाला राशन अब्बाजान कहने वाले हज़म कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल, बांग्लादेश चला जाता था'' मुख्यमंत्री के इस बयान पर काफी बवाल हुआ था।
अन्य न्यूज़












