'कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा', क्या मोरबी पुल हादसा एक साजिश है? AAP नेता के संदिग्ध ट्वीट वायरल

Morbi
creative common
अभिनय आकाश । Oct 31 2022 1:49PM

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नरेश बालियान और दो सोशल मीडिया हैंडल का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल उठाया है। जिसमें नरेश बालियान ने लिखा था कि कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।

गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर को एक पुल गिरने से कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई है। टीमें 177 लोगों के अलावा कई अन्य लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अंग्रेजों के जमाने के पुल का गिरना एक साजिश है। सस्पेंशन ब्रिज को सपोर्ट करने वाली केबल के टूटने की वजह से महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 500 लोग नीचे नदी में गिर गए। अहमदाबाद से 300 किलोमीटर दूर 150 साल पुराने पुल पर छठ पूजा की रस्में बड़ी संख्या में लोग देख रहे थे। लेकिन अब पुल गिरने को लेकर भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान द्वारा 28 अक्टूबर को किए एक ट्वीट को मोरबी केबल पुल से जोड़ते हुए कई तरह के सवाल उठाए है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, कई लापता, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज

आप नेता ने क्या ट्विट किया था?

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नरेश बालियान और दो सोशल मीडिया हैंडल का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर सवाल उठाया है। जिसमें नरेश बालियान ने लिखा था कि कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।  वहीं किस्ले कुमार नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया है – कल बीजेपी गुजरात की कब्र खोदी जाएगी, रंगा बिल्ला तैयार है। अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि मोरबी के भयानक हत्याकांड से एक दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है ? वहीं चश्मदीदों ने बातचीत में बताया कि शायद इस घटना को होने से रोका जा सकता था। मगर कुछ युवक पुल पर चढ़े और उन्होंने इसे हिलाने का प्रयास शुरू कर दिया। ऐसी हरकत देख कई परिवार आधे पुल से वापस लौट आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जाँच की माँग की है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में मुस्लिमों को टिकट देने के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों का ही रिकॉर्ड खराब है

गौरतलब है कि मच्छू नदी पुल सात महीने से रखरखाव के लिए बंद था। गुजराती नव वर्ष के अगले दिन, 26 अक्टूबर को, इसे जनता के लिए फिर से खोल दिया गया। पुल टूट गया, जिससे लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। जबकि कुछ को सुरक्षा के लिए तैरते हुए देखा गया, वीडियो में कई लोग असहाय रूप से पुल के मलबे से चिपके हुए दिखाई दिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़