इशाक डार ने ब्रिटिश अखबार के हवाले से वायुसेना पर किया था फर्जी दावा, अमित मालवीय बोले- पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा अब खुद ही ढह रहा

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पाकिस्तान का प्रचार तेजी से खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि अखबार की फर्जी तस्वीर में किए गए दावे की स्थानीय अखबार डॉन ने तथ्य-जांच की और उसे झूठा पाया। उन्होंने इशाक डार का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह पाकिस्तान की सीनेट में पाकिस्तानी सेना के समर्थन में दावे कर रहे हैं।
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार द्वारा ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ के एक फर्जी और संपादित शीर्षक का हवाला देते हुए देश की सीनेट में भारत पर जीत का दावा करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पाकिस्तान का प्रचार तेजी से खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि अखबार की फर्जी तस्वीर में किए गए दावे की स्थानीय अखबार डॉन ने तथ्य-जांच की और उसे झूठा पाया। उन्होंने इशाक डार का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह पाकिस्तान की सीनेट में पाकिस्तानी सेना के समर्थन में दावे कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Pakistan के खिलाफ कहर बरपाने की तैयारी में भारत! चल दिया है अपना तुरुप का इक्का
अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान का दुष्प्रचार तेजी से ध्वस्त हो रहा है, जिससे झूठ और हताशा का जाल उजागर हो रहा है। अपनी छवि बचाने के लिए उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने देश की सीनेट को यह दावा करके गुमराह किया कि टेलीग्राफ ने पाकिस्तान वायु सेना को "आसमान का निर्विवाद राजा" घोषित किया है। यह दावा इतना अपमानजनक था कि पाकिस्तान के अपने प्रमुख समाचार पत्र डॉन को भी तथ्य-जांच करने और इसे खारिज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: Pakistan पर इसलिए मेहरबान है अमेरिका? ट्रंप और असीम मुनीर की सीक्रेट डील, जांच के घेरे में आया ये सौदा
भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल राहुल की कांग्रेस, पाकिस्तानी सेना के अलावा, केवल इस आधार पर काम करती है कि लोग मूर्ख हैं, इसलिए झूठ बोलो। चंद्रशेखर ने कहा कि पाकिस्तान के अतिपोषित, अतिपदक प्राप्त जनरलों की सिर खुजलाने वाली मूर्खतापूर्ण बातें। मैंने यह पहले भी कहा है और इसे फिर से कहने से खुद को नहीं रोक सकता - पाकिस्तानी सेना के अलावा, केवल एक अन्य संगठन "लोग मूर्ख हैं, इसलिए झूठ बोलो के एकमात्र सिद्धांत पर काम करता है - वह है राहुल की कांग्रेस।
अन्य न्यूज़