जगन मोहन रेड्डी का अधिकारियों को निर्देश, कहा- तय समय में जारी किए जाएं पहचान पत्र

Jagan Mohan Reddy

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिलाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक स्पंदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिबद्धता हमने लोगों से जतायी है और एसओपी का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए और बिना किसी भ्रष्टाचार की गुंजाइश के लोगों तक लाभ पहुंचने चाहिए और यह पारदर्शी होना चाहिए।

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को विभिन्न कल्याण योजनाओं के लिये पहचान पत्र तय समय अवधि में जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के मुताबिक,चावल और पेंशन कार्ड आवेदन करने के 10 दिन के भीतर, आरोग्यश्री कार्ड 20 दिन के भीतर और पंजीकरण के साथ गृह स्थान के पट्टे 90 दिन के भीतर दिए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9983 नए मामले, मौत का आंकड़ा 7000 के पार 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, जिलाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक स्पंदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतिबद्धता हमने लोगों से जतायी है और एसओपी का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए और बिना किसी भ्रष्टाचार की गुंजाइश के लोगों तक लाभ पहुंचने चाहिए और यह पारदर्शी होना चाहिए। रेड्डी ने कहा कि अगर तय समय सीमा में बिना किसी वैध कारण के कार्ड नहीं दिए गए तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सूची सभी गांव और वार्ड सचिवालयों में लगायी जानी चाहिए। साथ ही कहा कि पेंशन, चावल और आरोग्यश्री कार्ड लाभार्थियों के घर पहुंचाए जाने चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़