2023 में सभी 9 राज्यों में चुनाव जीतना जरूरी, बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में क्या कुछ हुआ सीधे रविशंकर प्रसाद से जानिए

BJP executive meeting
BJP4India
अभिनय आकाश । Jan 16 2023 6:00PM

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है। देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे।

दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसके बाद बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2023 हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें 9 प्रदेशों में चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूरी कार्यकारिणी से आह्वान किया कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हमें सभी 9 राज्यों में जीत दर्ज करनी है। देशभर के 100 लोकसभा क्षेत्रों में 72 हजार बूथ चिह्नित किए गए थे जहां भाजपा कमजोर थी और जहां हमें पहुंचना था लेकिन हम 1 लाख 30 हजार बूथों तक पहुंचे और पार्टी की नीतियों का प्रसार किया।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Roadshow In Delhi | 2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर, दिल्ली में होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य रोड शो

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी अध्यक्षने पीएम मोदी द्वारा दिए गए पंच प्राणों पर भी प्रकाश डाला जिसमें औपनिवेशिक अतीत के निशानों से मुक्ति, भारत की परंपरा पर गर्व करना, विकसित भारत बनाने की प्रतिबद्धता, विविधता में एकता और राष्ट्र के प्रति नागरिकों को जिम्मेदार बनाना शामिल है। मोदी जी के आग्रह पर रूस और यूक्रेन के युद्ध को 24 घंटे के लिए रोका गया। जिसके बाद 32 हजार बच्चों को रेस्क्यू किया गया। राजपथ 75 साल चला अब ये कर्तव्य पथ बना। सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति स्थापित की गई। ये चर्चा हमें जरूर करनी चाहिए कि हम गुलामी के अतीत से आगे बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल को मारने के लिए भेजेंगे आतंकी, DMK नेता के विवादित बयान पर बीजेपी बोली- गुंडा एक्ट में करें गिरफ्तार

गुलामी के दुर्भायपूर्ण अतीत को समाप्त करते हुए 75 साल तक चले 'राजपथ' को बदल कर हमने 'कर्तव्य पथ' किया, अपनी परंपराओं पर गर्व करते हुए हुए काशी कॉरिडोर बना, महाकाल लोक बना, केदारनाथ का वैभव पुनर्स्थापित हुआ और अब राम मंदिर बन रहा है। एक विकसित भारत का जो हमारा संकल्प था वो साकार होता दिख रहा है। रक्षा सौदे आज पूरी ईमानदारी के साथ हो रहे हैं। बॉर्डर रोड 3600 किलोमीटर तक बने हैं जबकि कांग्रेस के रक्षामंत्री ऐसा करना ही नहीं चाहते थे। नड्डा जी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हम सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन बना रहे हैं। हमारा फिन-टेक आंदोलन अब दुनिया भर में 40% डिजिटल लेनदेन में योगदान देता है। यह मेड इन इंडिया और विकसित भारत बनाने के प्रति हमारे संकल्प को दर्शाता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 फरवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरस्वती जी के आदर्शों पर चलते हुए, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सशक्त करने का कार्य किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़