आयकर अधिकारियों ने शशिकला से जेल में दो दिन तक पूछताछ की

it-officials-complete-two-day-questioning-of-sasikala
[email protected] । Dec 15 2018 11:57AM

करीब सात आयकर अधिकारियों ने शशिकला से दो दिन तक पूछताछ की। अधिकारी गुरुवार सुबह जेल पहुंचे और शशिकला से शुक्रवार देर शाम तक पूछताछ की।

बेंगलुरु। तमिलनाडु के आयकर अधिकारियों ने जेल में बंद अन्नाद्रमुक की पूर्व नेता वीके शशिकला से कर से जुड़े एक मामले में पूछताछ पूरी कर ली है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद फरवरी से परापन्ना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। जेल अधीक्षक सोमशेखर ने कहा, "तमिलनाडु के आयकर विभाग के अधिकारिय‍ों ने शशिकला से जेल में दो दिन चली पूछताछ पूरी कर ली है।" 

इसे भी पढ़ें- अन्नाद्रमुक नेता शशिकला के पति नटराजन का 74 साल की उम्र में निधन

उन्होंने कहा कि करीब सात आयकर अधिकारियों ने शशिकला से दो दिन तक पूछताछ की। अधिकारी गुरुवार सुबह जेल पहुंचे और शशिकला से शुक्रवार देर शाम तक पूछताछ की। जेल अधीक्षक को सात दिसंबर को तमिलनाडु के आयकर अधिकारियों की ओर से शशिकला से पूछताछ के लिये पत्र मिला था। अधिकारियों ने पिछले साल शशिकला और उनके करीबियों के ठिकानों पर कर चोरी के संदेह में कई शहरों में छापेमारी की थी, जिनमें चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़