पहलगाव के चंदनवाड़ी में बड़ा हादसा, ITBP की बस दुर्घटनाग्रस्त, 39 जवान थे सवार

 ITBP bus
ANI
अभिनय आकाश । Aug 16 2022 12:17PM

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईटीबीपी की बस में 39 जवान सवार थे। पहलगाम के फ्रिसलान में वाहन के पलट जाने से आईटीबीपी के कई जवानों के घायल होने की आशंका है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाव के चंदनवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कई जवानों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईटीबीपी की बस में 39 जवान सवार थे। पहलगाम के फ्रिसलान में वाहन के पलट जाने से आईटीबीपी के कई जवानों के घायल होने की आशंका है। अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था।

इसे भी पढ़ें: शौर्य और साहस की प्रतीक हैं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना अवंतीबाई लोधी

 39 कर्मियों (ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2) को ले जा रही एक सिविल बस का ब्रेक फेल होने के बाद सड़क किनारे नदी के किनारे गिर गया। सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे। हताहत होने की आशंका है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़