ITBP अधिकारी ने सर्विस हथियार से खुद को मारी गोली, जांच की गई शुरू

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आईटीबीपी के अधिकारी ने खुद को गोली मारी।अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जम्मू।जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अपने सर्विस हथियार से शुक्रवार को खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे कैंप ने फिर खटखटाया SC का दरवाजा, राज्यपाल के फैसले को दी चुनौती, 11 जुलाई को होगी सुनवाई
उन्होंने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात प्रेमचंद ने पुंछ शहर में मिनी सचिवालय में खुद को गोली मार ली। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य न्यूज़












