सम्मेलन में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचीं इवांका ट्रंप, मोदी आज करेंगे उद्घाटन

हैदराबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिए आज हैदराबाद पहुंचीं। तेलंगाना सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंवाका और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल करीब 3 बजकर 15 मिनट पर शमशाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचा। इवांका आज दोपहर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लेंगी और कल के सत्र को संबोधित भी करेंगीं।
तीन दिवसीय सम्मेलन (28-30 नवंबर) में इवांका अमेरिकी अधिकारियों और उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। भारत और अमेरिका की सह-मेजबानी में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत के मुताबिक सम्मेलन प्राथमिक तौर पर चार क्षेत्रों- ऊर्जा और बुनियादी ढांचा; स्वास्थ्य और जीव विज्ञान; वित्तीय प्रौद्योगिकी और डिजिटल अर्थव्यवस्था और मीडिया तथा मनोरंजन क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।
कांत ने कहा कि सम्मेलन के उद्घाटन के बाद महिला उद्यमियों के लिए उभरते अवसरों पर चर्चा होगी। इस चर्चा में इवांका और अन्य प्रतिभागियों के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भी होंगी। वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का विषय ‘पहले महिला, सबकी संपन्नता’ है, इसमें अधिकांश महिलाओं (52.5 प्रतिशत) के भाग लेने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़