जे डे मामला: राजन के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर

[email protected] । Aug 5 2016 5:15PM

सीबीआई ने आज पूरक आरोपपत्र दायर किया। मकोका अदालत के न्यायाधीश एस.एस. अदकार ने पांच जुलाई को जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि पांच अगस्त तक आरोपपत्र दायर करें।

मुम्बई। पत्रकार जे डे हत्या मामले में सीबीआई ने विशेष मकोका अदालत के समक्ष आज पूरक आरोपपत्र दायर किया। मकोका अदालत के न्यायाधीश एस.एस. अदकार ने पांच जुलाई को जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि पांच अगस्त तक आरोपपत्र दायर करें। सीबीआई के मुताबिक 2011 में डे की हत्या का कारण वह किताब थी जो वह अंडरवर्ल्ड पर लिख रहे थे। एजेंसी ने अपने आरोपपत्र में 41 गवाहों का बयान दर्ज किया है जबकि इसने गवाह रवि राम को मामले में अतिरिक्त आरोपी बनाया है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रवि राम पहले गवाह था लेकिन वह राजन और अन्य आरोपियों के बीच मुख्य संपर्क के तौर पर उभरकर सामने आया है।’’ राम ने राजन के निर्देश पर कथित तौर पर 20 वैश्विक सिम की आपूर्ति की। सीबीआई ने कहा कि उन्होंने गिरफ्तार पत्रकार जिग्ना वोरा और राजन के बीच बातचीत का ब्यौरा भी आरोपपत्र में शामिल किया है। एजेंसी ने कहा कि राजन का रिकॉर्डेड आवाज नमूना राजन और जिग्ना के बीच हुई बातचीत से मेल खाता है। अदालत ने पिछले महीने आज तक के लिए सुनवाई स्थगित करते हुए कहा था कि अगर एजेंसी ने आरोप पत्र दायर नहीं किया तो वह मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा पहले दायर आरोपपत्र के मुताबिक ही आरोप तय कर देगी।

विशेष लोक अभियोजक भारत बादामी ने तब अदालत को सूचित किया था कि एजेंसी को वांछित आरोपी नयन सिंह बिष्ट के खिलाफ कुछ और सबूत मिले हैं और वह उसे आरोपपत्र में शामिल कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़