जहांगीरपुरी हिंसा: महिला से पूछताछ करने गई पुलिस पर पथराव, बढ़ाई गई सुरक्षा

security jahangirpuri
ani twitter
अंकित सिंह । Apr 18 2022 1:49PM

जानकारी के मुताबिक सोनू नाम का एक व्यक्ति गोली चलाता दिखाई दे रहा है। सोनू फिलहाल फरार है जबकि उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ के लिए लेकर गई है। सोनू जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में ही रहता है।

जहांगीरपुरी में एक बार फिर से पथराव की खबर है। खबर के मुताबित एक महिला से पुलिस पूछताछ करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान कई महिलाएं वहां आ गईं और पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगीं। पुलिस पर घरों से पत्थर बरसाए गए हैं। फिलहाल वहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स भी मौजूद है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों के भी भारी तैनाती की गई है। आपको बता दें कि पुलिस वहां पर गोली चलाने वाले एक आरोपी शख्स की पत्नी को हिरासत में लेने गई थी। इसी दौरान पुलिस की टीम पर पथराव किया गया।

हालांकि, पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए लेकर गई। जानकारी के मुताबिक सोनू नाम का एक व्यक्ति गोली चलाता दिखाई दे रहा है। सोनू फिलहाल फरार है जबकि उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है और पूछताछ के लिए लेकर गई है। सोनू जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में ही रहता है। सोनू चिकन का काम करता है। वहीं सोनू के भाई सलीम चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़