डीटीसी बसों का किराया घटाने संबंधी मुद्दे पर LG से मिले जैन

[email protected] । Jan 14 2017 11:32AM

किराया 75 प्रतिशत तक घटाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव की फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लौटा दी है जिससे दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्दर जैन को बैजल से मिलने जाना पड़ा।

डीटीसी और क्लस्टर बसों का किराया 75 प्रतिशत तक घटाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव की फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लौटा दी है जिससे दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येन्दर जैन को बैजल से मिलने जाना पड़ा। इस बैठक में समझा जाता है कि जैन ने उपराज्यपाल को इस बात से अवगत कराया होगा कि उनकी सरकार ने बस के किरायों में इतनी बड़ी कटौती करने का प्रस्ताव क्यों किया। आप सरकार का यह पहला प्रस्ताव है जिस पर नए उपराज्यपाल द्वारा आपत्ति की गई और पुनर्विचार के लिए उसे आप सरकार के पास वापस भेज दिया गया।

पिछले महीने केजरीवाल सरकार ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराए घटाने की घोषणा की थी। हाल ही में इस संबंध में फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजी गई थी। एक अधिकारी ने कहा, ''वित्त विभाग द्वारा इस पर कुछ आपत्ति किए जाने के बाद उपराज्यपाल ने यह फाइल सरकार के पास वापस भेजते हुए इस पर पुनर्विचार करने को कहा।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़