रेड्डी ने किया ममता का समर्थन, कहा- चुनाव के बाद तय हो PM उम्मीदवार

jaipal-reddy-says-pm-candidate-can-be-declared-after-2019-polls
[email protected] । Aug 6 2018 10:04AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के उस रूख को ‘काफी सही’ बताया कि 2019 के आम चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करना चाहिए।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के उस रूख को ‘काफी सही’ बताया कि 2019 के आम चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस बाबत कांग्रेस वक्त आने पर मुद्दे से निपट लेगी। इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मिलकर लड़ने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों में एक व्यापक सहमति बन गयी है और नतीजे के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर फैसला लिया जाएगा।

इसके कुछ दिनों बाद आज रेड्डी ने यह टिप्पणी की। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी दल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर सहमति बना पाएंगे, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि इस तरह के सवालों पर चुनाव के बाद फैसला होगा। मुझे लगता है कि यह काफी सही रुख है, मैं उनसे अलग नहीं सोचता।’

रेड्डी ने कहा, ‘जहां तक कांग्रेस की बात है, हमारे नेता राहुल हैं।’ उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि चुनाव में कांग्रेस की सीटें तीन से चार गुना बढ़ सकती हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या इससे राहुल प्रधानमंत्री पद के शीर्ष दावेदार बन जाएंगे, रेड्डी ने कहा, ‘इन तमाम चीजों पर चुनाव के बाद ध्यान दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं पूर्वानुमान क्यों करूं...समय आने पर कांग्रेस इसे लेकर रुख तय करेगी, जरूरत पड़ने पर हम इससे निपटेंगे।’ रेड्डी को पिछले हफ्ते कांग्रेस का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वह पहले भी पार्टी के प्रवक्ता रह चुके हैं। वह पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़