खुफिया एजेंसियों का घाटी में अलर्ट, पुलवामा से बड़े आतंकी हमले की फिराक में है जैश

jaish-e-mohammad-new-terror-attack-plan-for-jammu

खुफिया एजेंसियों ने जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही अलर्ट जारी कर दिया। इस जानकारी के पता चलने के बाद अब घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आम गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में 40 जवानों के शहीद हो जाने के बाद भारतीय सेना ने घाटी में मोर्चा संभालते हुए जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर कमांडर कामरान और गाजी दोनों को ही ढेर कर दिया था। जिसके बाद अब खबरें आ रही है कि जैश ने कश्मीर में एक नया कमांडर बनाया है।

इसे भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती पर भड़के गिरिराज, बोले- भारत का खाकर पाकिस्तान की ना गाएं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश ने अबू बकर नामक आतंकी को नया कमांडर बनाया है। बता दें कि अबू बकर ने पिछले साल ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की थी। इसी के साथ ही जानकारी मिली है कि जैश इस बार पुलवामा से भी बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में है।

इस बार जैश-ए-मोहम्मद ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आम वाहन का इस्तेमाल करने वाले हैं। हमले में आतंकी पिछली बार की तुलना में बड़ा IED ब्लॉस्ट को अंजाम देना चाहते हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्ट को जब डिकोड किया गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई। समाचार चैनलों के मुताबिक आतंकवादी इस बार पुलवामा से भी बड़ा हमला करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद 18 अलगाववादियों और 155 नेताओं की हटाई गई सुरक्षा

खुफिया एजेंसियों ने जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही अलर्ट जारी कर दिया। इस जानकारी के पता चलने के बाद अब घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आम गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़