जयशंकर ने तंजानिया और सोलोमन द्वीप के अपने समकक्षों से मुलाकात की

Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां तंजानिया और सोलोमन द्वीप के अपने समकक्षों से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर राष्ट्रमंडल के शासन प्रमुखों के 26वें शिखर सम्मेलन (चोगम) में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे।

किगाली (रवांडा)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यहां तंजानिया और सोलोमन द्वीप के अपने समकक्षों से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। जयशंकर राष्ट्रमंडल के शासन प्रमुखों के 26वें शिखर सम्मेलन (चोगम) में भाग लेने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे। वह शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: 8-10 लोगों ने शिंदे के सांसद बेटे के कार्यालय में तोड़फोड़ की

जयशंकर ने शुक्रवार को हुई बैठक के बाद ट्वीट किया, चोगम 2022 के दौरान सोलोमन द्वीप के विदेश मंत्री जेरेमिया मानेले से मुलाकात की। ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और कृषि क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। उन्होंने तंजानिया की विदेश मंत्री लिबर्टा मुलामुला से भी मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, लोगों के जीवन को बदलने वाली हमारी विकास साझेदारी पर चर्चा हुई। जल, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में इसके परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हमारे बढ़ते रक्षा और सुरक्षा संबंधों की भी समीक्षा की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़