महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: 8-10 लोगों ने शिंदे के सांसद बेटे के कार्यालय में तोड़फोड़ की

Maharashtra
ANI

सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के बाहर बोर्ड को नुकसान पहुंचाते दिखे।

ठाणे (महाराष्ट्र)। सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोग शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और ठाणे जिले के कल्याण से लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे के कार्यालय के बाहर बोर्ड को नुकसान पहुंचाते दिखे। वीडियो में कुछ लोगों को श्रीकांत शिंदे के उल्हासनगर कार्यालय पर पथराव करते हुए देखा गया और उन्हें उद्धव ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुना गया।

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल की जा रही अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था : अधिकारी

वीडियो में चार पुलिसकर्मी आठ से दस लोगों के समूह का पीछा करते हुए देखे जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़