विदेश मंत्री जयशंकर ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री से मुलाकात की, आतंकवाद से मुकाबले में एकजुटता के लिए आभार जताया

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कोपेनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ बातचीत के दौरान आतंकवाद से निपटने में डेनमार्क की एकजुटता और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर वर्तमान में डेनमार्क की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उन्होंने डेनमार्क के साथ अपनी हरित रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कोपेनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ बातचीत के दौरान आतंकवाद से निपटने में डेनमार्क की एकजुटता और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार जून से राशन की घर-घर आपूर्ति बंद करेगी, उचित मूल्य की दुकानें बहाल होंगी
जयशंकर नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में शाम को यहां पहुंचे। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कोपेनहेगन में उनका ‘‘गर्मजोशी से स्वागत’’ करने के लिए प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं और आतंकवाद से निपटने में डेनमार्क के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। जयशंकर ने भारत-डेनमार्क साझेदारी को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन के मार्गदर्शन की सराहना की।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय नागरिक ने फर्जी डकैतियों से जुड़े आव्रजन धोखाधड़ी मामले में अपराध स्वीकार किया
इससे पहले अप्रैल में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन से फोन पर बातचीत की थी, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के बढ़ते दायरे पर जोर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कॉल के बाद एक्स पर पोस्ट किया, "आज प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से बात करके खुशी हुई। भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और हमारे लोगों के लाभ के लिए सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए हमारे मजबूत समर्थन की पुष्टि की।"
Thank PM Mette Frederiksen for warmly receiving me in Copenhagen this evening.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 20, 2025
Conveyed the personal greetings of PM @narendramodi. Thank Denmark for its solidarity and support in combatting terrorism.
Value PM Frederiksen’s guidance to take forward our Green Strategic… pic.twitter.com/gsDT2h0ShF
अन्य न्यूज़