जम्मू कश्मीर को भारत-पाक के बीच शांति का पुल बनाना ही PDP का एजेंडा: महबूबा
अंकित सिंह । Dec 30 2020 10:46AM
महबूबा ने इसके आगे कहा कि हमें CPEC का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने पूछा कि हम इसका हिस्सा क्यों नहीं है? जम्मू और कश्मीर 1947 से पहले व्यापार क्षेत्र का हिस्सा था। फिलहाल हमारे सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का पुल बनाना ही पीडीपी का एकमात्र एजेंडा है। महबूबा ने इसके आगे कहा कि हमें CPEC का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने पूछा कि हम इसका हिस्सा क्यों नहीं है? जम्मू और कश्मीर 1947 से पहले व्यापार क्षेत्र का हिस्सा था। फिलहाल हमारे सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
भाजपा के साथ सरकार बनाने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने सरकार बनाई लेकिन अपना एजेंडा नहीं छोड़ा। हमने किसी भी चीज से समझौता नहीं किया। अगर किया होता तो सरकार नहीं गिरती। जम्मू कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच अमल का पुल बनना पड़ेगा जिसकी शुरुआत अटल बिहारी बाजपेई ने की थी।We have said we should be part of CPEC, why not? Jammu and Kashmir was part of the trade arena before 1947, all our paths have been closed: Peoples Democratic Party (PDP) chief Mehbooba Mufti https://t.co/5JErLx3jk2
— ANI (@ANI) December 29, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़