Jammu and Kashmir: राजौरी में एलओसी के समीप हथियार, मादक पदार्थ बरामद

Arms, drugs recovered
प्रतिरूप फोटो
ANI

एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले से छोटे हथियार और मादक पदार्थ बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान में दो पिस्तौल, एक आईईडी और हेरोइन शामिल हैं।

राजौरी/जम्मू। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सेना के जवानों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले से छोटे हथियार और मादक पदार्थ बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान में दो पिस्तौल, एक आईईडी और हेरोइन शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: भाजपा नेता को कॉल गर्ल द्वारा पीटे जाने की खबर कांग्रेस ने की ट्वीट, प्राथमिकी दर्ज

उन्होंने बताया कि सुबह एक तलाशी अभियान के दौरान नौशेरा सेक्टर में लाम के अग्रिम इलाके से जवानों ने यह बरामदगी की। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़