Jammu and Kashmir Assembly polls: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, देखें किसे कहां से उतारा

Congress
ANI
अभिनय आकाश । Sep 2 2024 6:39PM

पार्टी ने दूसरी सूची में दूसरे चरण के चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जबकि पहली सूची में नौ उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही अब तक 15 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

कांग्रेस ने इस महीने से शुरू होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग से मैदान में उतारा। पार्टी ने दूसरी सूची में दूसरे चरण के चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जबकि पहली सूची में नौ उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही अब तक 15 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: BJP विधायक नितेश राणे के विवादित बोल पर बवाल, मुंबई पुलिस आयुक्त से कांग्रेस ने की शिकायत, कहा- माहौल खराब करने की हो रही कोशिश

छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची 

सेंट्रल शाल्टेंग: तारिक हमीद कर्रा

रियासी: मुमताज खान

श्री माता वैष्णो देवी: भूपेन्द्र जम्वाल

राजौरी (एसटी): इफ्तकार अहमद

थन्नामंडी (एसटी): शब्बीर अहमद खान

सुरनकोट (एसटी): मोहम्मद शाहनवाज चौधरी

इसे भी पढ़ें: SEBI चीफ पर कांग्रेस के विस्फोटक खुलासे, पूछा- आख़िर इस शतरंज के खिलाड़ी कौन हैं?

पार्टी ने पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरू से और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा है। यह घोषणा कांग्रेस द्वारा सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ सीट-बंटवारे का समझौता करने के बाद हुई। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस क्रमश: 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़