जम्मू-कश्मीर पर्यटकों के लिए पूरी तरह से है सुरक्षित: अधिकारी
[email protected] । Feb 24 2018 9:23AM
जम्मू कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि राज्य पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव का पर्यटन क्षेत्र पर कम ही असर पड़ा है।
कोलकाता। जम्मू कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि राज्य पर्यटकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव का पर्यटन क्षेत्र पर कम ही असर पड़ा है। अमरनाथ यात्रियों पर पिछले साल हुए हमले का जिक्र करते हुए कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक एम ए शाह ने कहा कि लोगों को डराने के लिए इस तरह की एकाध घटनाएं होती हैं।
इस तरह के प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले साल अमरनाथ यात्रियों पर हमले को छोड़कर राज्य में पर्यटन क्षेत्र में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है।’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़